शातिर चोर का नया फ़ंडा – आँखो के सामने से लाँखो के ज़ेवर ग़ायब – पूरी जानकारी ले और ख़ुद को ऐसी घटनाओं से बचाए।
दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग ज़ेवर ठगी के एक पुराने फ़ंडे के बारे में जानते होंगे, जहाँ कोई ज़ेवर को साफ़ करने के बहाने से आपके ज़ेवर का हल्का परत acid में गला लेता था, और लोगों को लगता था कि उनका सोना या चाँदी वग़ैरह चमकने लगा साफ़ हो गया।लेकिन अभी जो नया फ़ंडा इन ठगो ने लाया है, उसमें आपका सोने का पूरा ज़ेवर ही ग़ायब कर देता है, हल्दी और गरम पानी के प्रयोग से।
ये नए वाले ठग आपके घर ये बोल कर आते हैं की वो लोग किसी नयी company के प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे है, जो प्रोडक्ट या पाउडर आप अपने सोने – चाँदी के गहने को साफ़ करने के लिए use कर सकते है, ये प्रोडक्ट अभी पूरी तरह फ़्री है, और आप अभी demo भी देख सकते है। अगर आपने हाँ कर दिया तो वो लोग आपसे आपके सोने चाँदी के ज़ेवर माँगेंगे जिसे आप साफ़ करवाना चाहते हैं। फिर उस पाउडर का use करके आपके सामने ही आपके ज़ेवर को ब्रश से अच्छे से साफ़ करेंगे।पाउडर से साफ़ हो जाने के बाद आपको आपका ज़ेवर देखने के लिए भी देंगे की सही से साफ़ हुआ है या नहीं। उसके बाद फ़ाइनल सफ़ाई के लिए आपसे आपका ज़ेवर फिर लेंगे और आपसे गरम पानी और हल्दी पाउडर लाने के लिए बोलेंगे।जब आप गरम पानी और हल्दी लेकर आएँगे तो आपके सामने ही आपके गहने को उस हल्दी वाले कटोरे में डालेंगे। बोलेंगे की इस फ़ाइनल स्टेप के बाद आपका सोना नए जैसा चमकने लगेगा, जैसा चमक ख़रीदने के दिन था।
अब आपको अपने ज़ेवर को पानी ठंडा होने के बाद ही निकलना है जिसमें क़रीब आधा घंटे का वक़्त लगता है, और वो बहुत बिज़ी है और जगह भी जाना है, ऐसा बोलकर चला जाता है, आप जब आधे घंटे के बाद अपना चमकता हुआ ज़ेवर निकालने जाते हैं, तो कटोरा ख़ाली होता है। आपका गहना नहीं होता है।फिर आप अपना सर पिट लेते है।
दरसल वो आपका ध्यान इधर उधर भटका कर बीच में ही आपके सारे ज़ेवर कटोरे से निकाल चुका होता है, पानी में हल्दी डाल देने के बाद उसमें क्या है क्या नहीं है, कुछ दिखाई नहीं देता है।और आप सोचते हैं की आपके सामने ही रखा गया है, तो ठंडा होने के बाद निकलूँगा, जब तक मेरा jewellery पूरी तरह चमक भी जाएगा।

आए दिन इनके कारनामे बिहार, झारखंड , UP और दिल्ली में पेपर में आ रहे हैं। मैंने भी एक पेपर कटिंग को इस विडीओ में लगाया है, आप चाहे तो विडीओ pause करके उसे पढ़ सकते है।
इस प्रकार के गहने के ठगी से कैसे बचे –
दोस्तों इस प्रकार के ठगी से बचने का सबसे आसान तारिक है की आप कभी भी किसी को अपना ज़ेवर किसी भी हाल में, देखने के लिए या साफ़ करने के लिए नहीं दे। आप अपने ज़ेवर को ख़ुद भी डिटर्जेंट या colgate टूथ्पेस्ट से साफ़ कर सकते हैं। कभी गहने से रिलेटेड कोई भी काम हो तो अच्छे दुकान में ही जाए, या अगर आपका पहचान वाला कोई दुकानदार है तो उसके पास जाए। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का कोई फ़्री प्रोडक्ट ऑफ़र करे तो उसके झाँसे में नहीं आए, क्योंकि वो फ़्री का प्रोडक्ट या सर्विस आपको काफ़ी महँगा पर सकता है। अक्सर ऐसे ठग या उनका समूह आपके घर पर तब आता है जब घर के पुरुष काम पर गए हो, और वो घर की महिलाओं को आसानी से अपना शिकार बना सके। सो आप अपने घर के सभी महिलाओं को इस बारे में शिक्षित करे।
http://www.samajkiaawaz.com
thanks