JIOFI बेस्ट data Plan 2020 में – full details- टेक्निकल अजय

jiofi के लिए सबसे अच्छी Plan 2020 me 

दोस्तों जो लोग भी जियोफाई को यूज करते हैं अक्सर डाटा प्लांस को लेकर कन्फ्यूजन में होते हैं अक्सर लोगों का यह सवाल होता है कि जियोफाई के लिए सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?

जियोफाई के लिए सबसे अच्छा डाटा प्लान कौन सा है? 

तो आज की ब्लॉग  में मैं आपको जियोफाई के लिए सबसे बेहतरीन डाटा प्लान कौन सा है के बारे में पूरी जानकारी दूंगा।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जियो ने इंडिया में नेट की क्रांति किस प्रकार लाया, जिसके कारण इंटरनेट और डाटा हर एक आदमी के लिए आसानी से उपलब्ध हो पाया।

पहले इंडिया में लोग अपने मोबाइल का डाटा बस किसी जरूरी काम के लिए ही ऑन करते थे और काम खत्म होते ही डाटा को बंद करना नहीं भूलते थे लेकिन आज समय बदल गया और कभी-कभार ही लोग अपने मोबाइल का डाटा बंद करते हैं, और वह भी ज्यादातर बैटरी खर्च होगा इसके लिए।

तो आज जब लोग हमेशा ऑनलाइन होते हैं तो उनको यह पता होना कि उनके जरूरत के हिसाब से उनके लिए कौन सा डाटा का प्लान सबसे अच्छा हो सकता है बहुत जरूरी होता है।

उसमें भी जो लोग जियोफाई का यूज़ करते हैं उनके लिए हमेशा एक ऐसी स्थिति बनी रहती है कि वह रिचार्ज तो डाटा और वॉइस कॉल दोनों के लिए करते हैं लेकिन यूज केवल डाटा का करते हैं।

जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा, एक समय था जब जिओ शुरू में नया-नया आया था तब अधिकतर लोगों के पास 4G फोन नहीं हुआ करता था वैसे समय में लोग जियोफाई का यूज़ डाटा के साथ-साथ वॉइस कॉल करने के लिए भी करते थे।

3G फोंस में आपको अलग से एक बायस कॉल का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता था और उसके बाद आप जियोफाई के मदद से भी कॉल कर पाते थे।

लेकिन पिछले दो-तीन साल में समय बदल गया और आज अधिकतर लोगों के पास 4G फोन है तो आज जब अधिकतर लोग अपने जियोफाई का प्रयोग केवल नेट सर्फ करने के लिए कर रहे हैं।

तो अक्सर हुए ऐसा सोचते हैं कि रिचार्ज तो वह डाटा और वॉइस कॉल दोनों का कर रहे हैं लेकिन यूज़ केवल डाटा का कर रहे हैं तो ऐसे में उनका वॉइस कॉल के लिए दिया गया पैसा बेकार ही चला जाता है ।

तो आज मैं आपको बताने वाला हूं एक ऐसे प्लान के बारे में जिसमें आप केवल डाटा ही खरीद सकते हैं अपने लिए,  और यह सबसे बेहतरीन प्लान है जिओ फाई से डाटा यूज़ करने के लिए।

मैं जो सबसे बेहतरीन प्लान आपको जियोफाई के लिए बताने वाला हूं उसके उसका पूरा कैलकुलेशन करके भी मैं आपको बताऊंगा कि कैसे यह प्लान आपके लिए सबसे बेहतर है

jiofi के लिए बेस्ट डेटा Plan 2020 में 

JIOFI best data plan
JIOFI best data plan

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने 2020 में जियोफाई के लिए सबसे अच्छा डाटा प्लान 251 का क्रिकेट पैक है।

क्रिकेट पैक जो जिओ के तरफ से नया लांच किया गया डाटा प्लान है, यह प्लान 251 रुपय  का है,  और इसमें आपको हर दिन 2GB मतलब पूरा 102 जीबी डाटा मिलता है 51 दिन में।

मतलब आपको हर दिन लगभग ₹5 खर्च करने होते हैं 2GB डाटा के लिए।

2GB हर दिन का डाटा का कोटा खत्म हो जाने के बाद भी आपको 64Kbps के स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है

इस प्लान में आपको कोई भी वॉइस कॉल या एसएमएस की सुविधा नहीं होती है

इस क्रिकेट पैक प्लान का फायदा जिओफ़ाई  यूजर के साथ साथ नॉर्मल मोबाइल यूजर भी कर सकते हैं अगर वह हाई स्पीड डाटा ज्यादा यूज़ करना चाहते हैं

अगर देखा जाए तो जियोफाई यूजर्स के लिए यह सबसे बेहतरीन प्लान है क्योंकि कोई और दूसरा प्लान आपको ₹5 में हर दिन 2GB हाई स्पीड डाटा नहीं देगा

क्योंकि अगर हम दूसरे फेमस प्लान से इस क्रिकेट पैक प्लान की तुलना करें तो आपको एक पॉपुलर प्लान जो 599 का है जिसमें आपको हर दिन 2 जीबी डाटा मिलता है, 84 दिन के लिए वैलिड होता है
मतलब आपको हर दिन करीब ₹8 से ज्यादा 2GB डाटा के लिए पे करना होता है

jio data plan
jio data plan

वही एक दूसरा प्लान जो ₹555 का होता है 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और आपको 1.5 जी बी  हाई स्पीड डाटा पर दिन मिलता है,

555 jiofi data plan
555 jiofi data plan

यहां भी आप देखेंगे कि आपको डेढ़ जीबी डाटा के लिए ही ₹7 के करीब खर्च करना हो जाता है हर दिन।

note –

बहुत सारे लोगों को इस पैक के नाम से कन्फ्यूजन हो सकता है कि कहीं यह केवल क्रिकेट के लिए तो पैक नहीं है।
तो ऐसा बिल्कुल नहीं है आप कोई भी इंटरनेट कंटेंट सर्फ़ करने के लिए इस पैक में दिए गए डेटा का उपयोग कर सकते हैं।

jio fi cricket pack data plan
jio fi cricket pack data plan

यहां एक और बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी जरूरत पर दें 2GB हाई स्पीड डाटा से ज्यादा होती है, तो आप इसी 251 के क्रिकेट पैक को दोबारा रिचार्ज कर सकते हैं

या फिर बहुत ज्यादा जरूरत है तो 3 या 4 बार भी रिचार्ज कर सकते हैं अगर आप दो बार रिचार्ज करते हैं ₹251 का तो आपको हर दिन 4 जीबी डाटा मिलेगा और अगर आप 3 बार रिचार्ज करते हैं तो 51 दिन तक आपको हर दिन 6 जीबी डाटा मिलेगा।

तो मुझे उम्मीद है कि मैं आपको जियोफाई के लिए इस नए बेहतरीन प्लान के बारे में सही ढंग से बता पाया आपकी तरफ से कोई सुझाव है सवाल हो तो मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

आप जिओ प्लांस के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो जिओ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

JIOFI से जुड़ी FAQs 

क्या JioFi के लिए अलग से plans होते है?

जी नहीं जियोफाई के लिए अलग से कोई प्लान नहीं होता है जो प्लान आप अपने मोबाइल में यूज करते हैं वही सब आप अपने जियोफाई डिवाइस में भी यूज कर सकते हैं।

लेकिन अभी 2020 में एक नया प्लान आया है क्रिकेट प्लान के नाम से जिसको आप कह सकते हैं की जियोफाई यूजर्स के लिए यह एक सबसे बेहतरीन प्लान है।
इस ₹251 के प्लान में आपको कोई वॉइस या एसएमएस नहीं मिलता है लेकिन डाटा 51 दिन तक हर दिन तो जीबी मिलता है।
लेकिन इस प्लान का भी नॉर्मल मोबाइल यूजर्स भी यूज कर सकते हैं।

 

similar important topics- 

Credit card kya hai?

 

 

One thought on “JIOFI बेस्ट data Plan 2020 में – full details- टेक्निकल अजय

Leave a Reply