JIO ने आज 09 October 2019 को एक बहुत बड़ा टैरिफ़ अप्डेट किया है, जिसके कारण अब दूसरे नेट्वर्क पर आप फ़्री कॉल नहीं कर पाएँगे ।
आपको हर मिनट के 10 पैसे देने होंगे। इसके साथ ही JIO ने बताया की ये 10 पैसे पर मिनट पे करने के लिए आपको अलग से एक top up का recharge करना पड़ेगा। जो top up का balance केवल दूसरे network जैसे की- AIRTEL , VODAFONE पर कॉल करने से ही ख़र्च होगा।
JIO की तरफ़ से ये जानकारी दी गयी की TRAI- टेलिकॉम Regulatiry authority ऑफ़ इण्डिया other network पर outgoing calls पर ६ पैसे per minute चार्ज करता है। जो अभी JIO other operaters को पे करता है। अभी तक JIO ये प्लान करके चल रहा था की वो ये ख़ुद ही bear करता रहेगा,और ग्राहक को फ़्री calls मिलता रहेगा। लेकिन जब TRAI ने ये IUC- intercom usage charge को ख़त्म करने का डेट january 2020 से आगे बढ़ाने का विचार किया तो JIO ने ये क़दम उठाया। JIO ने ये भी वादा किया है की जैसे ही TRAI इस चार्ज को ख़त्म कर देगा, वो भी other network outgoing ko फिर से ख़त्म कर देगा। JIO to JIO फ़्री कॉल्ज़ जारी रहेगा, और data plans भी पहले की तरह चलता रहेगा।
आपको जीयो की तरफ़ से 1 GB data फ़्री दिया जाएगा, हर 10 रुपए ख़र्च करने पर। मतलब जैसे ही आप दूसरे network पर 100 मिनट बात करेंगे, जीयो आपको 1 GB data फ़्री देगा। आप इस data का use अपने रेगुलर प्लान के साथ कर सकते हैं।
जीयो के तरफ़ से top up क्या value का आएगा, ये जानना अभी बाक़ी है।जैसे ही जानकारी आएगी यह update किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप www.jio.com visit कर सकते है।
JIO top up details-
आप ये विडीओ देख सकते हैं ज़्यादा जानकारी के लिए- click here
आप top up की बिशेष जानकारी यह से प्राप्त कर सकते हैं।